लखीमपुर खीरी में सदर विधायक योगेश वर्मा ने अधिवक्ता संघ के हित में विकास कार्यों का लोकार्पण किया, अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत
लखीमपुर खीरी, 23 जुलाई 2025
जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी में आज का दिन गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक रहा, जब सदर विधायक श्री योगेश वर्मा द्वारा अधिवक्ताओं एवं कलेक्ट्रेट परिसर के हित में कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरा परिसर स्वागत और सम्मान के भाव में रंगा रहा।
सदर विधायक श्री योगेश वर्मा ने अपनी विधायक निधि से अधिवक्ता संघ परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली निर्माण कार्य करवाया, जिससे अधिवक्ताओं को लंबे समय से हो रही अव्यवस्था और जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस जनहितकारी कार्य का आज लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री श्री राजीव कुमार पांडे और एल्डर कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार त्रिवेदी (एडवोकेट) ने उनके साथ मिलकर इस कार्य का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने संघ को एक और महत्वपूर्ण सौगात देने का वादा किया। उन्होंने 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल अधिवक्ता संघ परिसर में लगाने की घोषणा की, जिससे ऊर्जा की समस्या का समाधान होगा और संघ की बिजली पर निर्भरता कम होगी। इसके साथ ही, डीके रबाडा एडवोकेट के तख्त से जिला सहकारी बैंक में लगे एटीएम तक तीन सेट डलवाने का आश्वासन भी दिया गया, जिससे अधिवक्ताओं एवं आगंतुकों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
लोकार्पण समारोह के बाद अधिवक्ता संघ के सभागार में विधायक योगेश वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा और अधिवक्ताओं ने उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रीतम सिंह बग्गा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लास्टर लाल पांडे, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट अमित मिश्रा समेत अनेक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में विधायक योगेश वर्मा के जनहित कार्यों की सराहना की और अधिवक्ताओं की समस्याओं को समझने व उन्हें प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ और अधिवक्ता संघ ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विधायक इसी प्रकार अधिवक्ताओं के हित में सकारात्मक कार्य करते रहेंगे।
इस लोकार्पण और सम्मान समारोह ने न केवल अधिवक्ताओं के बीच विधायक के प्रति विश्वास को और मजबूत किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि जनप्रतिनिधि जब अपने क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को समझते हैं, तो समाज के हर वर्ग को उसका लाभ मिलता है।
